वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) 1.25 अरब डॉलर का प्राइवेट लोन जुटाने के लिए बातचीत के एडवांस्ड स्टेज में है। यह लोन 18-20 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जा सकता है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। ग्रुप अपने कर्ज में सुधार करना चाहता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, लेंडर्स के साथ हफ्तों की बातचीत के बाद वेदांता समूह एक समझौते के करीब है। जिन लेंडर्स से बातचीत की गई है, उनमें सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट एलपी, डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट एलपी, वर्डे पार्टनर्स इंक, एरेस एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल हैं।