ED in Action: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने DHFL के प्रमोटर्स कपिल वाधवन और धीरज वाधवन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह मामला बैंक लोन के फर्जीवाड़े में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ा है। ईडी ने DHFL के प्रमोटर्स की 70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के डायमंड ज्वैलरी और फ्लैट को अटैच यानी कुर्क कर दिया है। यह मामला 17 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है। इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (CBI) के एफआईआर के तहत मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा है।
