Berkshire Hathaway Shareholders Meeting: अरबपति निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग 4 मई को होने वाली है। कंपनी ने पहली तिमाही यानि कि जनवरी-मार्च के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं और तिमाही के दौरान रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। तिमाही के दौरान बर्कशायर हैथवे का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 11.22 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले यह 8.07 अरब डॉलर था। बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग का सीएनबीसी विशेष प्रसारण करेगा।