Bharti Telecom-Singtel Deal: सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल (Singtel) ने गुरुवार को बताया कि वह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में अपनी 3.3% हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) को बेचेगी। यह डील 12,900 करोड़ रुपए में हो सकती है। इस डील के बाद भारती एयरटेल में मित्तल परिवार की हिस्सेदारी बढ़ेगी। डील के तहत 90 दिनों में शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, Singtel 650 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। शेयर बाजार में फिलहाल Airtel के शेयर 743 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। 650 रुपए के हिसाब से यह डील बाजार भाव से 12% कम दाम पर हो रही है। इस डील के बाद Airtel में मित्तल परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 26.4% हो जाएगी। जबकि Singtel का स्टेक 31.4% से घटकर 29.7% पर आ जाएगा।