भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल अब यहां अमेरिका जैसी हाई-स्पीड इंटरनेट स्पीड देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की स्पेसएक्स (SpaceX) से हाथ मिलाया है जिसके जरिए स्टारलिंक (Starlink) की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज यहां के ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी ने पहली बार इस प्रकार का एग्रीमेंट किया है। हालांकि अभी भारत में स्टारलिंक की बिक्री के लिए स्पेसएक्स को अथॉरिटीज से मंजूरी लेनी होगी। भारती एयरटेल के एमडी और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल का कहना है कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक की सर्विसेज देने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना मील का अहम पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।