CryptoCurrency Today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) बिटकॉइन अभी साढ़े 16 हजार डॉलर के भाव में है। पिछले साल यह जुलाई में 67 हजार डॉलर के पार पहुंच गया था। इसके भाव पर दबाव अभी भी दिख रहा है। ऐसे में इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म आर्क इंवेस्ट (Ark Invest) की फाउंडर और सीईओ कैथी वुड (Cathie Wood) के दावे को लेकर विमर्श दो हिस्सो में बंट दया है। कैथी ने अनुमान लगाया था कि वर्ष 2030 तक बिटकॉइन 10 लाख डॉलर के लेवल को छू लेगा और कैथी ने ब्लूमबर्ग से इंटरव्यू के दौरान अपने इस दावे का फिर सपोर्ट किया। कैथी के मुताबिक बिटकॉइन में इस समय दबाव दिख रहा है लेकिन अगले आठ वर्षों में यह 10 लाख डॉलर (BitCoin Price) के लेवल को छू लेगा।