Get App

Crypto Price: BitCoin में मामूली उतार-चढ़ाव, टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो में 1% से अधिक उछाल, चेक करें करेंसीज के लेटेस्ट भाव

BitCoin Domination: पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 1.28 फीसदी मजबूती हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 40.88 फीसदी हिस्सेदारी है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 2:03 PM
Crypto Price: BitCoin में मामूली उतार-चढ़ाव, टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो में 1% से अधिक उछाल, चेक करें करेंसीज के लेटेस्ट भाव
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मिला-जुला रूझान दिख रहा है और अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव ग्रीन जोन में हैं। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज 10 अक्टूबर को मिला-जुला रूझान दिख रहा है और अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव ग्रीन जोन में हैं। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो इसके भाव में खास उतार-चढ़ाव नहीं है और 20 हजार डॉलर के नीचे है। पिछले 24 घंटे में 0.04 फीसदी की मामूली उछाल के साथ बिटकॉइन 19,428.30 डॉलर (16.01 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है।

टॉप-10 क्रिप्टो में अधिकतर ग्रीन जोन में हैं लेकिन सिर्फ एक क्रिप्टोकरेंसी XRP में ही एक फीसदी से अधिक तेजी दिख रही है। वीकली स्तर पर भी यह क्रिप्टो तेजी के मामले में सबसे आगे है। वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 3.12% की गिरावट आई है और यह 91.14 हजार करोड़ डॉलर (75.09 लाख करोड़ रुपये) पर है।

IDFC First Bank: पांच दिन में शेयर 8% मजबूत, अब आगे क्या हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय

एक हफ्ते में सबसे अधिक XRP में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें