Get App

Crypto Price: हैकिंग ने बिगाड़ा क्रिप्टो निवेशकों का मूड, 20 हजार डॉलर के नीचे फिसला BitCoin, चेक करें अन्य करेंसीज के हाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 3:50 PM
Crypto Price: हैकिंग ने बिगाड़ा क्रिप्टो निवेशकों का मूड, 20 हजार डॉलर के नीचे फिसला BitCoin, चेक करें अन्य करेंसीज के हाल
BitCoin के भाव एक बार फिर 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गए हैं। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में एक और हैकिंग के खुलासे का क्रिप्टो मार्केट पर निगेटिव असर दिख रहा है। आज 7 अक्टूबर को अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में गिरावट का रूझान है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो यह 20 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया है। पिछले 24 घंटे में 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ बिटकॉइन 19,988.74 डॉलर (16.45 लाख रुपये) के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर मिल रहा है।

टॉप-10 क्रिप्टो में किसी भी करेंसी के भाव में खास तेजी नहीं दिख रही है और जो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं, उनके भी भाव लगभग फ्लैट हैं यानी मामूली तेजी। वहीं पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.72% की गिरावट आई है और अब यह 95.86 हजार करोड़ डॉलर (78.90 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।

Mutlibagger Stock: डॉली खन्ना ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, पांच दिन में 10% उछल चुके हैं शेयर

एक हफ्ते में सबसे अधिक Dogecoin में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें