बिटकॉइन (Bitcoin) ने पहली बार 80,000 डॉलर का स्तर पार किया है। क्रिप्टोकरेंसी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिजिटल एसेट्स को अपनाने और कांग्रेस में क्रिप्टो सपोर्टर सांसदों के प्रॉस्पेक्ट से बढ़ावा मिला। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रविवार को बिटकॉइन 4.7% बढ़कर 80,092 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी कैंपेनिंग के दौरान अमेरिका को डिजिटल-एसेट इंडस्ट्री के सेंटर में रखने की बात कही थी, जिसमें एक स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन भंडार बनाना और डिजिटल एसेट्स के लिए रेगुलेटर्स अपॉइंट करना शामिल है।