Boeing Layoffs: एयरोस्पेस कंपनी बोइंग आने वाले महीनों में अपने लगभग 10% कर्मचारियों, यानि लगभग 17,000 लोगों को नौकरी से निकालने का प्लान कर रही है। कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है और वह हड़ताल से निपटने की कोशिश कर रही है। हड़ताल ने बोइंग के सबसे अधिक बिकने वाले प्लेन 737 मैक्स के साथ-साथ 777 और 767 का उत्पादन भी बंद कर दिया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग के नए सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने एक मेमो में कर्मचारियों को बताया कि छंटनी के तहत अधिकारी, मैनेजर और कर्मचारी आएंगे।
