Get App

Boeing करने जा रही छंटनी, 17000 लोगों की जाएगी नौकरी

Boeing Layoffs: कंपनी के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि हमारा बिजनेस एक कठिन स्थिति में है और कड़े फैसले लेने की जरूरत है। कंपनी को यह सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रक्चरल चेंजेस करने होंगे कि हम प्रतिस्पर्धी बने रह सकें और अपने ग्राहकों को लंबे समय तक सर्विस दे सकें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 11:02 AM
Boeing करने जा रही छंटनी, 17000 लोगों की जाएगी नौकरी
Boeing के दुनिया भर में लगभग 170,000 कर्मचारी हैं।

Boeing Layoffs: एयरोस्पेस कंपनी बोइंग आने वाले महीनों में अपने लगभग 10% कर्मचारियों, यानि लगभग 17,000 लोगों को नौकरी से निकालने का प्लान कर रही है। कंपनी को लगातार घाटा हो रहा है और वह हड़ताल से निपटने की कोशिश कर रही है। हड़ताल ने बोइंग के सबसे अधिक बिकने वाले प्लेन 737 मैक्स के साथ-साथ 777 और 767 का उत्पादन भी बंद कर दिया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग के नए सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने एक मेमो में कर्मचारियों को बताया कि छंटनी के तहत अधिकारी, मैनेजर और कर्मचारी आएंगे।

कंपनी के दुनिया भर में लगभग 170,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से कई वाशिंगटन और साउथ कैरोलिना राज्यों में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में काम करते हैं। बोइंग ने पहले ही अस्थायी छुट्टी लागू कर दी थी, लेकिन ऑर्टबर्ग ने कहा कि छंटनी के कारण अब कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाएगा। ऑर्टबर्ग ने इस साल अगस्त में बोइंग के सीईओ का पदभार संभाला।

2019 की शुरुआत से अब तक 25 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान

बोइंग अब 2025 के बजाय 2026 में नए प्लेन्स 777X को पेश करेगी। यह मौजूदा ऑर्डर पूरा करने के बाद 2027 में अपने 767 जेट के कार्गो वर्जन का निर्माण भी बंद कर देगी। बोइंग को 2019 की शुरुआत से अब तक 25 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 14 सितंबर से लगभग 33,000 यूनियन मशीनिस्ट हड़ताल पर हैं। इस हफ्ते दो दिनों की बातचीत के बाद भी कोई डील नहीं हो पाई और बोइंग ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मशीनिस्ट्स एंड एयरोस्पेस वर्कर्स के खिलाफ अनुचित श्रम-व्यवहार का आरोप दायर किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें