Get App

BharatPe के Ashneer Grover ने कहा- मैं कंपनी चलाऊंगा या 4,000 करोड़ रुपये दीजिए, कोई तीसरा ऑप्शन नहीं है

BharatPe : अल्वारेज एंड मार्शल और पीडब्यूसी कंपनी में गवर्नेंस ऑडिट कर रही है, फ्रॉड और रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस के आरोपों की जांच कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 2:41 PM
BharatPe के Ashneer Grover ने कहा- मैं कंपनी चलाऊंगा या 4,000 करोड़ रुपये दीजिए, कोई तीसरा ऑप्शन नहीं है
अशनीर ग्रोवर, को-फाउंडर, भारतपे

BharatPe cofounder Ashneer Grover : भारतपे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर कंपनी के इनवेस्टर्स से 4,000 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे उन्हें कंपनी से बाहर करना चाहते हैं तो उन्हें उनकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। साफ है कि फ्रॉड के आरोप, सख्त व्यवहार और कॉरपोरेट गवर्नेंस जैसे मुद्दों पर जांच के बावजूद ग्रोवर अपने रुख में बदलाव के मूड में नहीं हैं।

6 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर खरीदनी होगी हिस्सेदारी

ग्रोवर ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में जहां सभी आरोपों से इनकार किया, वहीं कहा कि वह उसी स्थिति में कंपनी छोड़ेंगे जब एक इनवेस्टर कंपनी की 6 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर उनकी 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा।

ग्रोवर ने कहा, “मैंने ऐसा क्या किया है जो इस्तीफा दूं? यह तो जांच से पहले सजा देने जैसी बात है। मैं मैनेजिंग डायरेक्टर हूं। मैं कंपनी चलाता हूं। यदि बोर्ड को लगता है कि मुझे एमडी बने रहने की जरूरत नहीं है और किसी और को कंपनी चलानी चाहिए तो प्लीज मेज पर 4,000 करोड़ रुपये रखें और मुझे कंपनी से बाहर जाने दीजिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें