Get App

Bharti Enterprises से NCR में 4 प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगी ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट

इस खरीद में 6000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर कुल 33 लाख वर्ग फुट की मार्की कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं। 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कुल इक्विटी कंसीडरेशन को, BIRET में भारती को ₹300 प्रति यूनिट पर यूनिट्स के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही भारती 8.53 प्रतिशत के ओनरशिप स्टेक के साथ BIRET में दूसरी सबसे बड़ी यूनिट होल्डर बन जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 1:34 PM
Bharti Enterprises से NCR में 4 प्रमुख संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगी ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट
इस लेनदेन के साथ ब्रुकफील्ड अपने दो मैनेज्ड व्हीकल्स के जरिए मूल रूप से भारती रियल्टी द्वारा विकसित 4 प्रमुख संपत्तियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की मालिक होगी।

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (BIRET), भारती एंटरप्राइजेज से 4 प्रमुख एसेट्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाली है। जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि कमर्शियल प्रॉपर्टीज की एंटरप्राइज वैल्यू करीब 6,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही भारती 8.53 प्रतिशत के ओनरशिप स्टेक के साथ BIRET में दूसरी सबसे बड़ी यूनिट होल्डर बन जाएगी। बयान में कहा गया, 'ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भारती एंटरप्राइजेज से 4 ग्रेड ए एसेट्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए हैं। इस खरीद में 6,000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर कुल 33 लाख वर्ग फुट की मार्की कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं।'

50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कुल इक्विटी कंसीडरेशन को, BIRET (Brookfield India Real Estate Trust) में भारती (Bharti Enterprises) को ₹300 प्रति यूनिट पर यूनिट्स के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इसके बाद भारती BIRET में दूसरी सबसे बड़ी यूनिट होल्डर बन जाएगी।

सौदे में कौन सी 4 संपत्तियां शामिल

सौदे की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताते हुए बयान में कहा गया है कि एसेट्स के पोर्टफोलियो में एयरोसिटी नई दिल्ली में संचालित वर्ल्डमार्क एसेट्स, 14 लाख वर्ग फुट की मिश्रित उपयोग वाली संपत्ति, एयरटेल सेंटर, उत्तरी गुरुग्राम में 7,00,000 वर्ग फीट की कॉरपोरेट फैसिलिटी और 7,00,000 वर्ग फुट से अधिक में फैली एक मिश्रित उपयोग वाली संपत्ति वर्ल्डमार्क गुरुग्राम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें