ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (BIRET), भारती एंटरप्राइजेज से 4 प्रमुख एसेट्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाली है। जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि कमर्शियल प्रॉपर्टीज की एंटरप्राइज वैल्यू करीब 6,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही भारती 8.53 प्रतिशत के ओनरशिप स्टेक के साथ BIRET में दूसरी सबसे बड़ी यूनिट होल्डर बन जाएगी। बयान में कहा गया, 'ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भारती एंटरप्राइजेज से 4 ग्रेड ए एसेट्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए हैं। इस खरीद में 6,000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर कुल 33 लाख वर्ग फुट की मार्की कमर्शियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं।'