आज के लिए कैसा है मार्केट का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 1 महीने से निफ्टी 17,800-18,200 के बीच घूम रहा है। 20 दिसंबर से निफ्टी 17,800-18,200 के बीच बंद हो रहा है। निफ्टी IT हाई के पास बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुआ। इस महीने निफ्टी IT 3.5% चला है जबकि बैंक निफ्टी 1.5% नीचे टूटा है। एक्सपायरी हफ्ते की शुरुआत आज से शुरू हो रही है और बजट में अब सिर्फ 7 सत्र बाकी है। वहीं भारतीय बाजार पर ग्लोबल मार्केट के पड़ने वाले असर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आखिरी घंटे में नैस्डेक 50 DEMA के नीचे फिसला था। नैस्डेक अब 20 DEMA पर, आज की चाल अहम है। डॉलर-रुपया 83.26 से गिरकर 81.24 पर आया है। जबकि डॉलर इंडेक्स अब 102 के नीचे है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बाजार बजट के बाद बड़ी रैली के लिए तैयार हो रहा है।