Get App

Budget 2022: शिक्षा बजट बढ़ाने का सवाल पुराना हुआ, नई चुनौती पढ़ाई छोड़ रहे बच्चों को वापस लाने की

Budget 2022: कोरोनावायरस संक्रमण के कहर के बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी लेकिन जिनके पास इन सबकी सुविधा नहीं है उन बच्चों का क्या होगा

Chandan Shrivastawaअपडेटेड Jan 29, 2022 पर 3:11 PM
Budget 2022: शिक्षा बजट बढ़ाने का सवाल पुराना हुआ, नई चुनौती पढ़ाई छोड़ रहे बच्चों को वापस लाने की
Budget 2022: कोरोनावायरस के कहर के बाद सिर्फ शिक्षा के लिए फंड आवंटन से बात नहीं बनेगी

चंदन श्रीवास्तव

बजट के मामले में इतिहास अपने को अजब तरीके से दोहराता है। सामने का मंजर चाहे कितना भी क्यों ना बदल जाये बजट में कुछ बातें ज्यों की त्यों रहती हैं। मिसाल के लिए, बजट में शिक्षा के मद में होने वाले आबंटन को ही लें।

बजट पेश होने के ऐन पहले के इस वक्त दो बातें एकदम तयशुदा तौर पर कही जा सकती हैं--- एक तो यह कि शिक्षा के मद में रकम का आबंटन उतना नहीं होने वाला जितना कि हमेशा से अपेक्षित रहा है और दूसरी यह कि शिक्षा के मद में आबंटित राशि चाहे जितनी भी हो लेकिन खर्च की जाने वाली राशि उससे कम ही रहने वाली है।

पिछला हिसाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें