Union Budget 2023: सरकार हर साल बजट से ठीक पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करती है। यह सर्वे 31 जनवरी (मंगलवार) को पेश होगा। इसमें इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) में इंडियन इकोनॉमी की स्थिति का आंकलन होगा। इकोनॉमिक सर्वे को सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) की निगरानी में तैयार किया जाता है। अभी वी अनंत नागेश्वरन सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) हैं। इकोनॉमिक सर्वे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा, जिसमें वी अनंत नागेश्वरन मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनेंस मिनिस्ट्री के कुछ सीनियर अफसर भी मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया हैंडल्स पर होगी। आप इसे PIB India के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।