Railway Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि 2023-24 के आम बजट (Union Budget 2023-24) में रेलवे के लिए कैपिटल आउटले (Capital Outlay) को बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा रेलवे को 2013-14 में जो राशि आवंटित की गई थी, मौजूदा राशि उससे नौगुना अधिक है।