Get App

Railway Budget: हाइड्रोजन ट्रेनों से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार तक, जानें बजट 2023 में रेलवे को क्या-क्या मिला

Railway Budget 2023: वित्त मंत्री ने कहा कि रेल में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती उम्मीदों के साथ रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनों के 1,000 से अधिक कोच के नवीनीकरण की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इन कोच के अंतरिक हिस्सों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। यात्रियों के आराम के हिसाब से इसमें सुधार किया जाएगा

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 12:13 PM
Railway Budget: हाइड्रोजन ट्रेनों से लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार तक, जानें बजट 2023 में रेलवे को क्या-क्या मिला
Railway Budget 2023: लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा रेलवे को 2013-14 में जो राशि आवंटित की गई थी, मौजूदा राशि उससे नौगुना अधिक है

Railway Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि 2023-24 के आम बजट (Union Budget 2023-24) में रेलवे के लिए कैपिटल आउटले (Capital Outlay) को बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा रेलवे को 2013-14 में जो राशि आवंटित की गई थी, मौजूदा राशि उससे नौगुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि कोयला, उर्वरक और खाद्यान्न क्षेत्रों के लिए अंतिम और प्रथम-मील कनेक्टिविटी के लिए 100 महत्वपूर्ण परिवहन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पहचान की गई है, जिसे 75,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा। इसमें 15 हजार करोड़ निजी क्षेत्र का होगा।

रेलवे बजट की प्रमुख बातें

वित्त मंत्री ने कहा कि रेल में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती उम्मीदों के साथ रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनों के 1,000 से अधिक कोच के नवीनीकरण की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इन कोच के अंतरिक हिस्सों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। यात्रियों के आराम के हिसाब से इसमें सुधार किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें