Budget 2023 : बजट में होने वाले ऐलानों का सीधा असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ता है। इसकी वजह यह है कि सरकार की पॉलिसी कंपनियों के कामकाज के लिए काफी मायने रखती है। पिछले कुछ सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस रहा है। हालांकि, इंफ्रास्ट्रक्चर के कई प्रोजेक्ट्स सुस्ती के शिकार हैं। बजट में ऐसे प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के लिए सरकार उपायों का ऐलान कर सकती है। इसका कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों पर अभी से दिख रहा है। सरकार डिजिटल स्ट्रैटेजी के जरिये युवाओं को सशक्त बनाना चाहती है। ऐसे में बाजार की नजरें ऐसे सेक्टरों पर हैं, जहां सरकार खर्च बढ़ा सकती है।