Get App

Budget 2024-25: ICRA को मार्केट्स, टैक्सेशन और म्यूचुअल फंड्स को लेकर इन राहतों की है उम्मीद

Budget 2024-25: इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने के चलते फरवरी माह में अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। वैसे तो अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं लेकिन फिर भी हर साल की तरह इस साल भी हर सेक्टर बजट से तरह-तरह की उम्मीदें लगाए हुए है। बजट की घोषणा 1 फरवरी 2024 को की जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 21, 2024 पर 3:29 PM
Budget 2024-25: ICRA को मार्केट्स, टैक्सेशन और म्यूचुअल फंड्स को लेकर इन राहतों की है उम्मीद
अंतरिम बजट 2024, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। बजट की घोषणा 1 फरवरी 2024 को की जाएगी। इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने के चलते फरवरी माह में अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। वैसे तो अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं लेकिन फिर भी हर साल की तरह इस साल भी हर सेक्टर बजट से तरह-तरह की उम्मीदें लगाए हुए है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA लिमिटेड की सब्सिडियरी ICRA Analytics को वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट (Budget 2024) में कई संभावित बदलावों की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि वे बदलाव कौन से हैं...

टैक्सेशन

1. सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स को हटानाः आईसीआरए के अनुसार, बाजार पिछले कुछ वर्षों से एसटीटी को हटाने की मांग कर रहा था। चूंकि जीएसटी कलेक्शन बढ़ गया है, इसलिए इस मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है। अगर इस कदम पर विचार किया जाता है तो यह अधिक निवेशकों को घरेलू इक्विटी बाजारों में निवेश करने के लिए आकर्षित करेगा।

2. डिविडेंड पर डबल टैक्सेशनः कंपनी अपने प्रॉफिट पर टैक्स का भुगतान करती है और साथ ही सरकार, शेयरधारकों के हाथ में पहुंचने वाले डिविडेंड पर टैक्स लगाती है। इस तरह डिविडेंड पर डबल टैक्स हो जाता है। अगर डिविडेंड पर डबल टैक्सेशन खत्म किया जाता है तो शेयरधारकों को राहत मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें