Budget 2024-25: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। बजट की घोषणा 1 फरवरी 2024 को की जाएगी। इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव होने के चलते फरवरी माह में अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है। वैसे तो अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं लेकिन फिर भी हर साल की तरह इस साल भी हर सेक्टर बजट से तरह-तरह की उम्मीदें लगाए हुए है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA लिमिटेड की सब्सिडियरी ICRA Analytics को वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट (Budget 2024) में कई संभावित बदलावों की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि वे बदलाव कौन से हैं...