फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इस साल वह दूसरा बजट पेश कर रही हैं। पहला यानी अंतरिम बजट उन्होंने चुनाव से पहले फरवरी में पेश किया था। देश को 1947 में आजादी मिलने के बाद से अब तक कुल 30 वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर चुके हैं। इनमें से कुछ ने काफी लंबे तक वित्त मंत्री रहकर रिकॉर्ड भी बनाया।