Union Budget 2024 : नीलेश शाह ने उम्मीद व्यक्त की कि भारत अगले तीन से चार सालों में प्राथमिक घाटे से प्राथमिक अधिशेष वाले देश में बदल हो सकता है। शाह ने कहा कुछ समय बाद केंद्र और राज्य का संयुक्त राजकोषीय घाटा 8 फीसदी से कम हो जाएगा। उनका मानना है कि हालांकि केंद्रीय बजट में केपिटल गेन टैक्स में बढ़त के ऐलान को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन फिस्कल कंसोलीडेशन से होने वाले फायदे इस कर में बढ़त के संभावित नुकसानों से ज्यादा होंगे।