Get App

Budget 2024 expectations: बॉन्ड मार्केट को मिल सकती है खुशखबरी, सरकार के कम कर्ज लेने से बॉन्ड की कीमतों में दिखेगी तेजी

Union Budget 2024-25: सरकार ने इस साल 1 फरवरी को अंतरिम बजट में FY25 के लिए फिस्कल डेफिसिट का 5.1 फीसदी का टारगेट तय किया था। सरकार ने FY25 में ग्रॉस बॉरोइंग (कुल कर्ज) के लिए अंतरिम बजट में 14.13 लाख करोड़ रुपये का अनुमान बताया था। अगर फुल बजट में सरकार कम कर्ज लेने का ऐलान करती है तो बॉन्ड की कीमतों में तेजी दिख सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 12:37 PM
Budget 2024 expectations: बॉन्ड मार्केट को मिल सकती है खुशखबरी, सरकार के कम कर्ज लेने से बॉन्ड की कीमतों में दिखेगी तेजी
Modi 3.0 Budget 2024: सरकारी बॉन्ड के ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने से इंडियन गवर्नमेंट बॉन्ड्स की मांग बढ़ी है। इससे बॉन्ड यील्ड पर दबाव दिखेगा।

साल 2024 बॉन्ड मार्केट के लिए शानदार रहा है। लंबे इंतजार के बाद ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में इंडियन गवर्नमेंट के बॉन्ड्स को शामिल किया गया। इसके अलावा सरकार ने फिस्कल कंसॉलिडेशन को ध्यान में रख 'लॉन्ग बॉन्ड' पेश किया। इसका ऐलान सरकार ने अंतरिम बजट में किया था। इस साल इंडियन गवर्नमेंट के 10 साल के बॉन्ड की कीमतों में मजबूती दिखी है। इसके चलते यील्ड 12 जुलाई, 2024 को गिरकर 7 फीसदी से नीचे 6.98 फीसदी पर आ गई। यह इस साल 1 जनवरी को 7.19 फीसदी थी। अब बॉन्ड बाजार की नजरें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के यूनियन बजट पर लगी हैं। वह 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।

कर्ज लेने का टारगेट घटा सकती है सरकार

सवाल है कि सरकार का फोकस बजट में कंजम्प्शन बढ़ाने पर होगा या फिस्कल कंसॉलिडेशन पर होगा? RBI से मिले बंपर डिविडेंड से सरकार का हौसला बुलंद है। वह खर्च बढ़ाने के साथ अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि 23 जुलाई को पेश होने वाले यूनियन बजट (Union Budget) में सरकार FY25 की दूसरी छमाही में मार्केट से कर्ज लेने के अपने टारगेट को घटा सकती है। ऐसा होने पर सरकार के 'लॉन्ग बॉन्ड' को पंख लग सकते हैं।

अंतरिम बजट में फिस्कल डेफिसिट का 5.1% टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें