Budget Expectations: रियल एस्टेट सेक्टर की हाउसिंग को पुश देने का मांग बहुत दिन से चल रही है। इस सेक्टर के दिग्गजों का कहना है कि रियल एस्टेट को बढ़ावा देने से कई दूसरे सेक्टर भी चल पड़ेंगे। इससे रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार ने कहा कि वह रुरल हाउसिंग पर फोकस करेगी। लेकिन क्या अर्बन हाउसिंग पर कम फोकस है? इस सवाल पर हीरानंदानी ग्रुप के निरंजन हीरानंदानी का कहना है कि सरकार को फोकस अर्बन हाउंसिंग पर भी है लेकिन उसका फोकस किफायती घरों या अफोर्डेबल हाउसिंग पर ज्यादा है। इसमें में भी ब्याज में राहत देने पर ही ज्यादा फोकस है। सरकार ने स्लम्स को डेवलप करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।