Get App

Budget Speech Highlights: स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ी, इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव; ये हैं बजट 2024 के खास ऐलान!

Nirmala Sitharaman Speech Highlights: 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से इस सरकार का 13वां बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार संसद में बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब, महिला, युवा और किसान पर फोकस करने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य हर भारतवासी की आकांक्षाओं को पूरा करना है

Ritika Singhअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 5:53 PM
Budget Speech Highlights: स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ी, इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव; ये हैं बजट 2024 के खास ऐलान!
Union budget 2024 Key Highlights: बजट की थीम में पूरे साल और उसके बाद के समय को ध्यान में रखा गया है।

Union budget 2024 key Highlights and Important Announcements: 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ससंद में पूर्ण बजट 2024 पेश किया। यह सीतारमण का सातवां और मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट रहा। इस साल चुनावों के चलते फरवरी महीने में अंतरिम बजट 2024 पेश हुआ था। बजट में टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में बढ़ोतरी और इनकम टैक्स स्लैब्स में बदलाव की घोषणा समेत कई ऐलान हुए हैं। बजट स्पीच के प्रमुख पॉइंट्स और आगे के अपडेट्स की तुरंत जानकारी के लिए मनीकंट्रोल हिंदी के साथ बने रहिए...

Nirmala Sitharaman Budget speech Highlights: वित्त मंत्री के बजट भाषण के प्रमुख पॉइंट्स इस तरह हैं...

बजट अनुमान: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, उधार के अलावा कुल प्राप्तियां और कुल व्यय क्रमशः ₹32.07 लाख करोड़ और ₹48.21 लाख करोड़ होने का अनुमान है। शुद्ध कर प्राप्तियां ₹25.83 लाख करोड़ होने का अनुमान है। राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.9% होने का अनुमान है। सरकार का लक्ष्य अगले वर्ष घाटे को 4.5 प्रतिशत से नीचे लाना है।

बच्चों के लिए NPS: NPS-वात्सल्य नामक एक योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अव्यस्कों यानि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता और उनके अभिभावकों की ओर से योगदान दिया जा सकेगा। जब नाबालिग, बालिग हो जाएगा तब इस स्कीम को एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें