Get App

Budget 2024 : ये बातें जान लें तो फिर बजट को समझने में आपको कभी नहीं आएगी दिक्कत

Budget 2024 : बजट बंपर ऑफर्स वाला कोई इवेंट नहीं है। यह ठीक उसी तरह से है जैसे कंपनी का कोई सीएफओ अपने फाइनेंस के बारे में अहम बातें बताता है। यह समझने की जरूरत है कि सरकार को पैसा कहां से आता है। फिर, सरकार इस पैसे को कहां-कहां खर्च करती है। खर्च ज्यादा रहने पर सरकार कहां से पैसे उधार लेती है। इन बातों को समझ लेने पर बजट को समझना आसान हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 4:57 PM
Budget 2024 : ये बातें जान लें तो फिर बजट को समझने में आपको कभी नहीं आएगी दिक्कत
Budget 2024 : सरकार के रेवेन्यू के तीन स्रोत होते हैं। पहला है टैक्स रेवेन्यू, दूसरा है नॉन-टैक्स रेवेन्यू और तीसरा है डिसइनवेस्टमेंट। डिविडेंड और इंटरेस्ट नॉन-टैक्स रेवेन्यू माने जाते हैं।

Budget 2024 : सरकार के फाइनेंशियल कैलेंडर में केंद्रीय बजट सबसे अहम है। बजट पेश होने से पहले सरकार के खर्च, फिस्कल डेफिसिट, इनकम टैक्स आदि के बारे में अनुमान लगने शूरू हो जाते हैं। सरकार को बजट में हर साल अपने रेवेन्यू और एक्सपेंडीचर के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करनी पड़ती है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को Interim Budget पेश करेंगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों के बाद जो नई सरकार बनेगी, वह जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव वाले साल में ऐसा होता है। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे। उस साल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश हुआ था। 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश हुआ था। सच यह है कि बजट बंपर ऑफर्स वाला कोई इवेंट नहीं है। यह ठीक उसी तरह से है जैसे कंपनी का कोई सीएफओ अपने फाइनेंस के बारे में अहम बातें बताता है। आप आसानी से बजट को समझ सकते हैं। इसके लिए मनीकंट्रोल आपको कुछ चीजों का मतलब बता रहा है। इससे आपको बजट को समझना बहुत आसान हो जाएगा।

बजट 2024 : सरकार को पैसा कहां से आता है?

बजट में सरकार के रेवेन्यू के तीन स्रोत होते हैं। पहला है टैक्स रेवेन्यू, दूसरा है नॉन-टैक्स रेवेन्यू और तीसरा है डिसइनवेस्टमेंट। डिविडेंड और इंटरेस्ट नॉन-टैक्स रेवेन्यू माने जाते हैं। सरकार का टैक्स रेवेन्यू का अनुमान व्यावहारिक है या नहीं, यह समझने के लिए नॉमिनल जीडीपी के डेटा को जानना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 Expectations Live Updates: ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बढ़ सकता है फोकस, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें