Get App

Budget 2024: ये है निर्मला सीतारमण की 'बजट ब्रिगेड', जिसने तैयार किया है FY25 का बही-खाता

Union Budget 2024: सभी को इंतजार है कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए बजट पिटारे से इस बार किस सेक्टर के लिए क्या ऐलान निकलते हैं। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा बजट टीम से प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारी भी जुड़े हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 8:50 AM
Budget 2024: ये है निर्मला सीतारमण की 'बजट ब्रिगेड', जिसने तैयार किया है FY25 का बही-खाता
2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से यह मोदी सरकार का 13वां बजट होगा।

Budget 2024 Team: देश में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट, आज 23 जुलाई को पेश होने जा रहा है। ​वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जल्द ही इसे लेकर संसद पहुंचेंगी। 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से यह मोदी सरकार का 13वां बजट होगा। वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। सभी को इंतजार है कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए बजट पिटारे से इस बार किस सेक्टर के लिए क्या ऐलान निकलते हैं। वित्त मंत्री की बजट टीम में कौन-कौन शामिल है, आइए जानते हैं।

टीवी सोमनाथन

सोमनाथन अभी फाइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के सेक्रेटरी हैं। वह विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और बतौर संयुक्‍त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोमनाथन 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह कलकत्ता विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं। कोरोना से पैदा हुई मुश्किल स्थितियों से निपटने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

अजय सेठ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें