Get App

Budget 2024 : महीनों पहले बजट बनाने का काम शुरू कर देती है अफसरों की खास टीम, जानिए कौन-कौन है इस टीम में

Budget 2023 : आम तौर पर अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं। लेकिन, इसमें इकोनॉमी और सरकार की वित्तीय स्थिति से जुड़े कई अहम आंकड़े होंगे। इसमें सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के अनुमानित खर्च के भी आंकड़े होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिम बजट से जुलाई में आने वाले सरकार के पूर्ण बजट का भी संकेत मिल जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 10:50 AM
Budget 2024 : महीनों पहले बजट बनाने का काम शुरू कर देती है अफसरों की खास टीम, जानिए कौन-कौन है इस टीम में
Budget 2024 : अनगिनत डेटा और कैलुकेशन वाले इस बजट को तैयार करने में सिर्फ कुछ लोगों का हाथ नहीं होता है। इसके लिए एक बड़ी टीम होती है। इस टीम में ज्यादातर वित्तमंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं। यह टीम वित्तमंत्री की निगरानी में बजट तैयार करती है।

Budget 2024 : अगले महीने की 1 तारीख को सबकी निगाहें वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman पर होंगी। वह वित्त वर्ष 2024-25 का Interim Budget पेश करेंगी। इसमें अगले वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों के सरकार के खर्च का प्रस्ताव होगा। वोट-ऑन-अकाउंट के जरिए सरकार इस खर्च पर संसद की मंजूरी हासिल करेगी। आम तौर पर अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं। लेकिन, इसमें इकोनॉमी और सरकार की वित्तीय स्थिति से जुड़े कई अहम आंकड़े होंगे। इसमें सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के अनुमानित खर्च के भी आंकड़े होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिम बजट से जुलाई में आने वाले सरकार के पूर्ण बजट का भी संकेत मिल जाता है। अनगिनत डेटा और कैलुकेशन वाले इस बजट को तैयार करने में सिर्फ कुछ लोगों का हाथ नहीं होता है। इसके लिए एक बड़ी टीम होती है। इस टीम में ज्यादातर वित्तमंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं। यह टीम वित्तमंत्री की निगरानी में बजट तैयार करती है।

बजट 2024 : पेश होने के चार-पांच महीने पहले शुरू हो जाती है बजट तैयार करने की प्रक्रिया

यूनियन बजट (Union Budget 2024) तैयार करने की प्रक्रिया 4-5 महीने पहले शुरू हो जाती है। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय के टॉप लेवल के अफसर शामिल होते हैं। वित्तमंत्रालय के अफसर दूसरे मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा करते हैं। इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं, अलग-अलग सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स के साथ भी बजट को लेकर व्यापक चर्चा होती है। बजट डॉक्युमेंट की प्रिटिंग के दौरान अफसरों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं होती है। इस दौरान अफसरों के रहने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में एक खास जगह तय है। यहां किसी के आनेजाने की इजाजत नहीं होती है। इसकी सुरक्षा के खास प्रबंध होते हैं।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 : एनआरआई से जुड़े टैक्स के नियमों को आसान बनाने और AIS का दायरा बढ़ाने की जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें