Budget 2024 : अगले महीने की 1 तारीख को सबकी निगाहें वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman पर होंगी। वह वित्त वर्ष 2024-25 का Interim Budget पेश करेंगी। इसमें अगले वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों के सरकार के खर्च का प्रस्ताव होगा। वोट-ऑन-अकाउंट के जरिए सरकार इस खर्च पर संसद की मंजूरी हासिल करेगी। आम तौर पर अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होते हैं। लेकिन, इसमें इकोनॉमी और सरकार की वित्तीय स्थिति से जुड़े कई अहम आंकड़े होंगे। इसमें सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के अनुमानित खर्च के भी आंकड़े होंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिम बजट से जुलाई में आने वाले सरकार के पूर्ण बजट का भी संकेत मिल जाता है। अनगिनत डेटा और कैलुकेशन वाले इस बजट को तैयार करने में सिर्फ कुछ लोगों का हाथ नहीं होता है। इसके लिए एक बड़ी टीम होती है। इस टीम में ज्यादातर वित्तमंत्रालय के अधिकारी शामिल होते हैं। यह टीम वित्तमंत्री की निगरानी में बजट तैयार करती है।