Get App

Budget 2024: ट्रेड यूनियंस ने ज्यादा अमीर लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने और सैलरीड क्लास को टैक्स में राहत देने की मांग की

ट्रेड यूनियंस के प्रतिनिधियों ने 24 जून को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात में बजट को लेकर अपनी मांग बताई। उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम सैलरीड क्लास को इनकम टैक्स में राहत के उपाय करने चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 4:49 PM
Budget 2024: ट्रेड यूनियंस ने ज्यादा अमीर लोगों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने और सैलरीड क्लास को टैक्स में राहत देने की मांग की
यूनियन के नेताओं ने वित्तमंत्री से सरकारी कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा।

प्रमुख ट्रेड यूनियंस के प्रतिनिधियों ने 24 जून को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारण से मुलाकात की। उन्होंने बजट से पहले अपनी मांग के बारे में वित्तमंत्री को बताया। मीटिंग में उन्होंने नौकरी करने वाले लोगों को इनकम टैक्स में राहत देने के साथ ही न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) खत्म करने की मांग की। बजट से पहले वित्तमंत्री इकोनॉमी और इंडस्ट्री के अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बजट के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश कर रही हैं। नई एनडीए सरकार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट जुलाई के तीसरे हफ्ते में पेश कर सकती है।

सैलरीड क्लास को टैक्स में राहत जरूरी

यूनियन के नेताओं ने वित्तमंत्री को सैलरीड टैक्सपेयर्स को टैक्स में राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिबेट की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम खत्म करने और बेनेफिट डिफाइंड ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू करने की मांग की। विपक्ष भी ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू करने की मांग करता आ रहा है। हालांकि, सरकार न्यू पेंशन स्कीम को बनाए रखना चाहती है। उसका मानना है कि न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉयीज के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

निजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें