Economic Survey 2023: सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में एक आशावाद की झलक पेश की है। सरकार ने कहा कि घरेलू इकोनॉमी की ऊंची ग्रोथ और महंगाई में धीरे-धीरे कमी से एफडीआई (FDI) की वापसी होने का अनुमान है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया, “रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से, वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में मैन्युफैक्चरिंग में एफडीआई का इक्विटी इनफ्लो वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही की तुलना में कम रहा। वैश्विक स्तर पर मॉनेट्री सख्ती के चलते एफडीआई का इनफ्लो सीमित हो गया है। हालांकि, आर्थिक विकास में ऊंची ग्रोथ बने रहने से एफडीआई की वापसी का अनुमान है।” साथ ही धीरे-धीरे महंगाई का दबाव कम होने से भी राहत मिलेगी।