Get App

Budget 2023: बजट का स्टॉक मार्केट पर क्या होगा असर, विदेशी ब्रोकरेज का ये है कैलकुलेशन

Budget 2023 impact on Stock Market: अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को लेखा-जोखा पेश करेंगी। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिख सकता है। सभी ऐलानों के बाद मार्केट पर क्या असर होगा, इसे लेकर मॉर्गन स्टैनले ने अपना आकलन पेश किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 5:17 PM
Budget 2023: बजट का स्टॉक मार्केट पर क्या होगा असर, विदेशी ब्रोकरेज का ये है कैलकुलेशन
पिछले तीस वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो शॉर्ट टर्म में बजट का बाजार पर असर कम हो रहा है।

Budget 2023 impact on Stock Market: अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को लेखा-जोखा पेश करेंगी। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिख सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) का मानना है कि बजट में कंसालिडेशन पर जोर रहेगा। वहीं सरकारी और निजी दोनों सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने वाले ऐलान पर जोर दिया जाएगा। सरकार का फोकस रोजगार निर्माण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर तक एक्सेस और सुविधाओं की उपलब्धता पर भी होगा। सभी ऐलानों के बाद मार्केट पर क्या असर होगा, इसे लेकर मॉर्गन स्टैनले का मानना है कि इसकी चाल सरकार के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य, खर्च की योजनाओं और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स में बदलाव से तय होगी। वहीं बजट के दिन की बात करें तो मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव रह सकता है।

बजट 2023 के दिन मार्केट में रहेगी वोलैटिलिटी

मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक बजट के दिन वोलैटिलिटी रह सकती है। अगर सरकार कंसालिडेशन पर जोर देती है तो फाइनेंशियल बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं अगर सरकार खर्च पर जोर देगी तो एफएमसीजी और इंडस्ट्रियल स्टॉक्स बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं अगर सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में या तो होल्डिंग पीरियड को 12 महीने से 2-3 साल करके या टैक्स रेट 10% से 15% करके बढ़ोतरी करती है तो स्टॉक्स के लिए यह निगेटिव होगा।

Budget 2023: बजट के दिन शेयर बाजार चढ़ेगा या गिरेगा? जानिए पिछले 8 साल में निफ्टी का रिकॉर्ड

Budget 2023 के बाद कैसी रहेगी मार्केट की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें