Get App

MC Interview: सरकार 2022 में MSME सेक्टर को दे सकती है टैक्स में राहत- अमित जैन

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में 18 साल का अनुभव रखने वाले अमित जैन का कहना है कि आईटी सेक्टर ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 3:35 PM
MC Interview: सरकार 2022 में MSME सेक्टर को दे सकती है टैक्स में राहत- अमित जैन
2022 में Banking, Automobile, Healthcare & Infrastructure ब्रॉडर मार्केट को लीड करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा पीएसयू स्टॉक भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Ashika Group के अमित जैन ने बाजार की आगे की दशा-दिशा और आगामी बजट पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023 के लिए 1 फरवरी को आनेवाले यूनियन बजट में मांग में बढ़त, रोजगार बढ़ाने, इकोनॉमी को विकास के रास्ते पर 9 फीसदी की ज्यादा की दर से बढ़ाने जैसे लक्ष्यों पर फोकस हो सकता है। मनीकंट्रोल को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आगामी बजट में MSME सेक्टर को अलग-अलग जीएसटी स्लैब के आधार पर टैक्स में राहत मिलती दिख सकती है।

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में 18 साल का अनुभव रखने वाले अमित जैन का कहना है कि आईटी सेक्टर ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेगा। पूरी दुनिया में डिजिटलीकरण पर फोकस के कारण आईटी कंपनियों को फायदा होगा।

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि कैलेंडर ईयर 2022 कंसोलिडेशन का साल होगा। अगर आप मार्च 2020 से लेकर नवंबर 2021 तक के बाजार पर नजर डालें तो इस अवधि में निफ्टी में 230 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जो किसी भी पैमाने पर शानदार प्रदर्शन है।

अगर आप दुनिया के टॉप 10 मार्केट से तुलना करें तो भारत मार्च 2020 से लीडरशिप कर रहा है। ऐसे में अगर बाजार में 10 फीसदी की गिरावट आती भी है तो यह कोई चिंता की बात नहीं है जबकि इस हेल्दी करेक्शन से बाजार लंबी अवधि के टिकाऊ बुलरन के लिए तैयार होगा। इस बात की बहुत संभावना है कि 2022 की पहली छमाही में बाजार में यह करेक्शन और बढ़ता दिखे। हालांकि आगे भारतीय बजट और वित्तीय अनुमान बाजार पर अपना असर दिखाते नजर आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें