Get App

NEET मुद्दे पर लोकसभा में सरकार Vs विपक्ष, राहुल गांधी को धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

Parliament Budget Session 2024: सुप्रीम कोर्ट NEET-UG 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहा है। याचिकाकर्ताओं-छात्रों के वकील की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार पुलिस की जांच के बयानों में कहा गया है कि लीक 4 मई को हुआ था

Akhileshअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 12:38 PM
NEET मुद्दे पर लोकसभा में सरकार Vs विपक्ष, राहुल गांधी को धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब
Parliament Budget Session 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है

Parliament Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र आज यानी सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो चुका है। NEET पेपर लीक मामले से लेकर रेलवे सुरक्षा तक के मुद्दों के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। इस सत्र में 12 अगस्त तक 19 बैठकें होंगी। इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि उनका मानना ​​है कि भारतीय परीक्षा सिस्टम एक धोखाधड़ी है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा सिस्टम को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है।

वहीं, विपक्षी सांसदों द्वारा लोकसभा में NEET परीक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब देते हुए कहा, "...पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। यह (NEET) मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं।"

राहुल गांधी ने कहा, "चूंकि यह (NEET) एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं? इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है...मैं इसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं..." राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नीट पेपर लीक के मुद्दों को लोकसभा में उठाया।

अखिलेश ने भी उठाया मुद्दा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें