Union Budget 2023-24: म्यूचुअल फंड्स पर इनवेस्टर्स का भरोसा बढ़ा है। 2020 में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आने के बावजूद ज्यादातर इनवेस्टर्स ने अपने SIP बंद नहीं किए। इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) का मानना है कि सरकार अगर म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स के लिए टैक्स छूट बढ़ाने सहित कुछ फैसले लेती है तो इससे इस इंडस्ट्री की ग्रोथ और तेज होगी। एंफी ने अपनी उम्मीदों के बारे में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बता दिया है। वित्त मंत्री 1 फरवरी, 2023 को यूनियन बजट (Budget 2023) पेश करेंगी।