Budget 2023: रीयल एस्टेट सेक्टर लंबे समय से बजट से कुछ खास उम्मीदें लगाए हुए है। इस बार भी रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग ये है कि इसे इंडस्ट्री का स्टेटस दे दिया जाए। इससे रीयल एस्टेट सेक्टर को लंबी अवधि का कर्ज सस्ते में मिल सकता है। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से खरीदारों के लिए भी खास राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके तहत मांग है कि खरीदारों को घर खरीदने के लिए टैक्स ब्रेकेट बढ़ाकर तोहफा दिया जाए। वहीं लांग टर्म कैपिटल गेन्स मुनाफे के लिए अभी जो 36 महीने का पीरियड 36 महीने है, उसे 12 महीने किया जाए यानी कि प्रॉपर्टी के मामले में भी तीन साल की बजाय एक साल से अधिक की ही होल्डिंग को लांग टर्म में रखा जाए। रीयल एस्टेट सेक्टर की वित्त मंत्री से मांग है कि रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) को बैंकों से कर्ज जुटाने की मंजूरी दी जाए। इन सबके अलावा रीयल एस्टेट सेक्टर को बजट से और भी उम्मीदें हैं।