Get App

बजट 2023: डेवलपर्स ही नहीं घर खरीदारों को भी बजट से बड़ी उम्मीदें, रीयल एस्टेट सेक्टर की ये है सिफारिशें

Budget 2023: रीयल एस्टेट सेक्टर लंबे समय से बजट से कुछ खास उम्मीदें लगाए हुए है। इस बार भी रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग ये है कि इसे इंडस्ट्री का स्टेटस दे दिया जाए। इससे रीयल एस्टेट सेक्टर को लंबी अवधि का कर्ज सस्ते में मिल सकता है। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से खरीदारों के लिए भी खास राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके तहत मांग है कि खरीदारों को घर खरीदने के लिए टैक्स ब्रेकेट बढ़ाकर तोहफा दिया जाए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 5:36 PM
बजट 2023: डेवलपर्स ही नहीं घर खरीदारों को भी बजट से बड़ी उम्मीदें, रीयल एस्टेट सेक्टर की ये है सिफारिशें
REITs के आने से कॉमर्शियल रीयल एस्टेट को बहुत फायदा मिला है। रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग है कि खुदरा निवेशकों के लिए ऐसे और निवेश विकल्प लाए जाने चाहिए जिससे उन्हें कैपिटल गेन पर टैक्स बचाने में मदद मिले।

Budget 2023: रीयल एस्टेट सेक्टर लंबे समय से बजट से कुछ खास उम्मीदें लगाए हुए है। इस बार भी रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग ये है कि इसे इंडस्ट्री का स्टेटस दे दिया जाए। इससे रीयल एस्टेट सेक्टर को लंबी अवधि का कर्ज सस्ते में मिल सकता है। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से खरीदारों के लिए भी खास राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके तहत मांग है कि खरीदारों को घर खरीदने के लिए टैक्स ब्रेकेट बढ़ाकर तोहफा दिया जाए। वहीं लांग टर्म कैपिटल गेन्स मुनाफे के लिए अभी जो 36 महीने का पीरियड 36 महीने है, उसे 12 महीने किया जाए यानी कि प्रॉपर्टी के मामले में भी तीन साल की बजाय एक साल से अधिक की ही होल्डिंग को लांग टर्म में रखा जाए। रीयल एस्टेट सेक्टर की वित्त मंत्री से मांग है कि रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) को बैंकों से कर्ज जुटाने की मंजूरी दी जाए। इन सबके अलावा रीयल एस्टेट सेक्टर को बजट से और भी उम्मीदें हैं।

जमीन के लिए भी मिले कर्ज

जमीन के लिए बैंकों से कर्ज लेना काफी मुश्किल होता है और महंगा भी। अभी कम समय के लिए प्रोजेक्ट लोन मिलता है जबकि जरूरत लॉन्ग टर्म के लिए है। ऐसे में डेवलपर्स को ज्वाइंट तरीके से जमीन के लिए पैसे जुटाना पड़ता है। जमीन खरीदने के बाद डेवलपर्स को प्रोजेक्ट की योजना तैयार करनी होती है और अप्रूवल लेना होता है। इसमें कितना समय लगेगा, इसकी अधिकतम सीमा तय नहीं है तो जमीन खरीदने के लिए जो कर्ज जुटाया गया है, उसका ब्याज चढ़ता रहता है।

PM Kisan: सरकार बजट 2023 में किसानों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान, किश्त का पैसा बढ़कर हो जाएगा 12000

जमीन के रिकॉर्ड्स का डिजटलीकरण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें