Get App

CoinSwitch ने शुरू किया 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम, साइबर हमले से प्रभावित WazirX यूजर्स को होगा फायदा

नए रिकवरी प्रोग्राम के तहत CoinSwitch द्वारा WazirX यूजर्स को रिकवरी का अनुमान लगाने, फंड डिपॉजिट करने और रिवॉर्ड क्लेम करने में मदद किया जाएगा। यूजर्स फंड डिपॉजिट करके या WazirX द्वारा फंड रिलीज़ होने का इंतजार करके और फिर उसे कॉइनस्विच पर जमा करके इस प्रोग्राम को एक्सेस कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 9:23 PM
CoinSwitch ने शुरू किया 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम, साइबर हमले से प्रभावित WazirX यूजर्स को होगा फायदा
क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने आज 7 जनवरी को ‘CoinSwitch Cares’ का ऐलान किया है।

क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने आज 7 जनवरी को ‘कॉइनस्विच केयर्स’ का ऐलान किया है। यह 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम है, जिसे WazirX यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। कॉइनस्विच केयर्स का मकसद उन यूजर्स की मदद करना है जिन्होंने जुलाई 2024 में WazirX पर हुए कथित साइबर हमले के कारण अपने क्रिप्टो एसेट्स को खो दिया था। बता दें कि कॉइनस्विच ने WazirX के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

CoinSwitch ने क्यों दायर किया है WazirX के खिलाफ मुकदमा?

कॉइनस्विच का दावा है कि उनके लगभग 12.4 करोड़ रुपये ( कुल संपत्ति का 2 फीसदी) WazirX पर फंसे हुए हैं। कॉइनस्विच ने इन फंसे हुए फंड्स की वसूली के लिए WazirX के खिलाफ अगस्त 2024 में कानूनी कार्रवाई शुरू की। 18 जुलाई 2024 को एक साइबर हमले में WazirX ने 230 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1909 करोड़ रुपये खो दिया था। यह कंपनी की क्रिप्टो संपत्ति का लगभग 45 फीसदी है।

CoinSwitch के नए रिकवरी प्रोग्राम से WazirX यूजर्स को कैसे होगा फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें