क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने आज 7 जनवरी को ‘कॉइनस्विच केयर्स’ का ऐलान किया है। यह 600 करोड़ रुपये का रिकवरी प्रोग्राम है, जिसे WazirX यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। कॉइनस्विच केयर्स का मकसद उन यूजर्स की मदद करना है जिन्होंने जुलाई 2024 में WazirX पर हुए कथित साइबर हमले के कारण अपने क्रिप्टो एसेट्स को खो दिया था। बता दें कि कॉइनस्विच ने WazirX के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।