Crypto In 2022: क्रिप्टोकरेंसीज के लिए यह साल अब तक का सबसे बुरा साबित हुआ है। बिटकॉइन (BitCoin), एथेरियम (Ethereum) और पॉलीगान (Polygon) में इस साल कई बार तेज गिरावट का रुझान दिखा। इस साल सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं बल्कि एक दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के ढहने से भी क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया। भारत में इस साल अथॉरिटीज ने कई क्रिप्टो एक्सचेंजों के ठिकानों पर छापा मारा। कुल मिला यह साल क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत भयावह रहा और एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि अगले साल भी सिस्टमैटिक इश्यू के चलते क्रिप्टो में गिरावट रह सकती है।