Get App

Crypto In 2022: BitCoin-Ethereum के लिए महामारी बना यह साल, अब ऐसे लौटेगा पटरी पर क्रिप्टो मार्केट

Crypto In 2022: क्रिप्टोकरेंसीज के लिए यह साल अब तक का सबसे बुरा साबित हुआ है। बिटकॉइन (BitCoin), एथेरियम (Ethereum) और पॉलीगान (Polygon) में इस साल कई बार तेज गिरावट का रुझान दिखा। इस साल सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं बल्कि एक दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के ढहने से भी क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2022 पर 6:40 PM
Crypto In 2022: BitCoin-Ethereum के लिए महामारी बना यह साल, अब ऐसे लौटेगा पटरी पर क्रिप्टो मार्केट
इस पूरे साल BitCoin और Ethereum जैसे क्रिप्टोकरेंसीज में भारी उतार-चढ़ाव रहा और पूरे साल उनके भाव में हाइएस्ट और लोएस्ट प्राइस के बीच 70-80 फीसदी का गैप रहा। (Image- Pexels)

Crypto In 2022: क्रिप्टोकरेंसीज के लिए यह साल अब तक का सबसे बुरा साबित हुआ है। बिटकॉइन (BitCoin), एथेरियम (Ethereum) और पॉलीगान (Polygon) में इस साल कई बार तेज गिरावट का रुझान दिखा। इस साल सिर्फ क्रिप्टो ही नहीं बल्कि एक दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के ढहने से भी क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया। भारत में इस साल अथॉरिटीज ने कई क्रिप्टो एक्सचेंजों के ठिकानों पर छापा मारा। कुल मिला यह साल क्रिप्टो मार्केट के लिए बहुत भयावह रहा और एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि अगले साल भी सिस्टमैटिक इश्यू के चलते क्रिप्टो में गिरावट रह सकती है।

आरबीआई गवर्नर ने तो इन क्रिप्टो को अगली आर्थिक तबाही का दूत बता दिया। इस साल की शुरुआत में बिटकॉइन 47600 डॉलर के भाव में था जो अब 65 फीसदी टूटकर 16833 डॉलर पर रह गया है। इसी प्रकार एथेरियम भी 68.15 फीसदी टूटकर 3834 डॉलर से अब 1221 डॉलर के भाव पर आ गया है। इस पूरे साल क्रिप्टोकरेंसीज में भारी उतार-चढ़ाव रहा और पूरे साल उनके भाव में हाइएस्ट और लोएस्ट प्राइस के बीच 70-80 फीसदी का गैप रहा।

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिर रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी फटाफट बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें