Get App

Crypto Market: फेड के रेट हाइक फैसले से BitCoin में गिरावट, Binance के सीईओ ने करेक्शन को कहा हेल्दी

Crypto Market: यूएस फेड के शुरुआती झटके के बाद अधिकतर क्रिप्टो में रिकवरी दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 4:02 PM
Crypto Market: फेड के रेट हाइक फैसले से BitCoin में गिरावट, Binance के सीईओ ने करेक्शन को कहा हेल्दी
जैसे-जैसे तकनीकी विकास हो रहा है, क्रिप्टो को लेकर निवेशकों का रूझान बढ़ रहा है।

Crypto Market: इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। फेड के फैसले से मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 क्रिप्टो में अधिकतर पिछले 24 घंटे में कमजोर हुई। हालांकि यूएस फेड के शुरुआती झटके के बाद अधिकतर क्रिप्टो में सुधार दिख रहा है।

मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टो बिटकॉइन आज सुबह 19644 डॉलर से करीब 6 फीसदी फिसलकर 18293 डॉलर के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ रिकवरी हुई और 18700 डॉलर के भाव पर पहुंच गया।

IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

Ethereum भी शुरुआत गिरावट के बाद संभला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें