Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज सिर्फ दो क्रिप्टो में आधे फीसदी से अधिक गिरावट है और बाकी क्रिप्टो में तो 2-7 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की भारी गिरावट ने बाकी क्रिप्टो पर भी दबाव बनाया। यह 4 फीसदी से अधिक टूटकर 25 हजार डॉलर के नीचे आ गया है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी कम हुई है। बिटक्वॉइन में यह गिरावट अमेरिकी फेड के रुझानों के चलते आई। अमेरिकी फेड ने रेट हाइक नहीं किया लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने एनुअल इनफ्लेशन को 2.5 फीसदी तक लाने की प्रतिद्धता को दोहराया जिससे मार्केट में भय बना। फिलहाल यह इनफ्लेशन 4 फीसदी पर है।