Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCon) की निकासी को आज तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज क्रिप्टो एक्सेंज बाईनेंस (Binance) ने आज एक ही दिन में दूसरी बार इसकी निकासी पर रोक लगा दिया है। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि बड़ी संख्या में इसकी निकासी के ऑर्डर आ गए। बाईनेंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बाईनेंस की टीम इसे सही करने के लिए जुटी हुई है और फिर जल्द से जल्द इसकी निकासी बहाल की जाएगी। बाईनेंस के मुताबिक बड़ी संख्या में इसके ट्रांजैक्शन पेंडिंग पड़े हैं जिसके चलते इसकी निकासी को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है।