Cryptocurrency Prices Today May 13: बिटकॉइन की कीमत में गिरावट के बाद आज थोड़ा सुधार नजर आया। बिटकॉइन की कीमत 25,401 डॉलर पर पहुंच गई। बिटकॉइन 28 दिसंबर 2020 के बाद का सबसे न्यूनतम स्तर रहा। दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 29,420 डॉलर पर पहुंच गई। ये इस साल 37 फीसदी तक गिर चुकी है। बिटकॉइन का पीक नवंबर 2021 में 69000 डॉलर का रहा है।