Get App

VerSe Innovation Layoffs: डेलीहंट की पेरेंट कंपनी में छंटनी, 350 लोगों की जाएगी नौकरी

VerSe Innovation इस साल IPO लाने की कोशिश में है। छंटनी मैन्युअल प्रोसेस को ऑटोमेट करने, ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने और स्ट्रक्चरल एफिशिएंसी में सुधार करने की वर्से की कोशिशों का हिस्सा है। कुछ सप्ताह पहले ऑडिटर Deloitte ने कंपनी के इंटर्नल फाइनेंशियल कंट्रोल्स में कई बड़ी खामियों को उजागर किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 17, 2025 पर 4:01 PM
VerSe Innovation Layoffs: डेलीहंट की पेरेंट कंपनी में छंटनी, 350 लोगों की जाएगी नौकरी
VerSe Innovation ने अब तक कई राउंड में 2 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं।

VerSe Innovation Job Cut: कंटेंट एग्रीगेटर डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की पेरेंट कंपनी वर्से इनोवेशन इस महीने लगभग 350 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह कंपनी में बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। कंपनी मुनाफे में आना चाहती है और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) को लेकर पुश को बढ़ाना चाहती है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, "वर्से इनोवेशन एक अधिक चुस्त, फोकस्ड और फ्यूचर रेडी ऑर्गेनाइजेशन बनाने के लिए रणनीतिक बदलाव से गुजर रही है।"

बयान में कहा गया, "यह रणनीतिक बदलाव AI में निवेश में तेजी लाने, ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने और कंपनी की स्ट्रैटेजी और स्ट्रक्चर को लॉन्ग टर्म प्राथमिकताओं और ग्रोथ के मुताबिक बनाने पर केंद्रित है।" छंटनी मैन्युअल प्रोसेस को ऑटोमेट करने, ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने और स्ट्रक्चरल एफिशिएंसी में सुधार करने की वर्से की कोशिशों का हिस्सा है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी की अपडेटेड फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,029 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 1,104 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में इसका शुद्ध घाटा 889 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 1,909.7 करोड़ रुपये था। वर्से ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 75 प्रतिशत से अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें