VerSe Innovation Job Cut: कंटेंट एग्रीगेटर डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की पेरेंट कंपनी वर्से इनोवेशन इस महीने लगभग 350 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। यह कंपनी में बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है। कंपनी मुनाफे में आना चाहती है और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) को लेकर पुश को बढ़ाना चाहती है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है, "वर्से इनोवेशन एक अधिक चुस्त, फोकस्ड और फ्यूचर रेडी ऑर्गेनाइजेशन बनाने के लिए रणनीतिक बदलाव से गुजर रही है।"