हाल ही में जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Limited) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (वर्तमान नाम Culver Max Entertainment) के साथ 10 अरब डॉलर का विलय सौदा, सोनी की ओर से रद्द किया गया। इस पर जी एंटरटेनमेंट ने सोनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया। अब Zee Entertainment भी ऐसी ही कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकती है और उसके खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली कंपनी होगी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney)। वजह Zee Entertainment ने वॉल्ट डिज्नी के साथ लगभग 1.4 अरब डॉलर का सौदा तोड़ दिया है।