Get App

जिस वजह से Zee Entertainment ने Sony पर किया मुकदमा, अब खुद उसका हो सकती है शिकार; Disney Star कर रही तैयारी

Zee Entertainment ने अगस्त 2023 में स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया था कि उसने Walt Disney से 4 वर्षों के लिए, कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टीवी ब्रॉडकास्ट अधिकार लेने के लिए डिज्नी के साथ एक स्ट्रैटेजिक लाइसेंस समझौता किया है। सौदा रद्द होने के बाद डिज्नी स्टार, जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 12:37 PM
जिस वजह से Zee Entertainment ने Sony पर किया मुकदमा, अब खुद उसका हो सकती है शिकार; Disney Star कर रही तैयारी
जी एंटरटेनमेंट ने वॉल्ट डिज्नी के साथ लगभग 1.4 अरब डॉलर का सौदा तोड़ दिया है।

हाल ही में जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises Limited) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (वर्तमान नाम Culver Max Entertainment) के साथ 10 अरब डॉलर का विलय सौदा, सोनी की ओर से रद्द किया गया। इस पर जी एंटरटेनमेंट ने सोनी के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया। अब Zee Entertainment भी ऐसी ही कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकती है और उसके खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली कंपनी होगी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney)। वजह Zee Entertainment ने वॉल्ट डिज्नी के साथ लगभग 1.4 अरब डॉलर का सौदा तोड़ दिया है।

यह सौदा भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण के लिए अधिकारों को लेकर था। Zee Entertainment ने वॉल्ट डिज्नी को सूचना दी है कि वह डिज्नी से हासिल किए गए क्रिकेट टीवी अधिकारों के लिए लगभग 1.4 अरब डॉलर का भुगतान करने के सौदे पर आगे नहीं बढ़ना चाहती है।इस फैसले के बाद डिज्नी स्टार, Zee Entertainment के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उद्योग सूत्रों ने कहा कि मीडिया समूह द वॉल्ट डिज्नी की भारतीय सब्सिडियरी डिज्नी स्टार (Disney Star) इस मामले में अपनी रणनीति पर काम कर रही है। अगर रद्द किए गए समझौते में मध्यस्थता क्लॉज शामिल है तो डिज्नी स्टार को विवाद के समाधान के लिए मध्यस्थता कार्यवाही का सहारा लेना पड़ सकता है। अगर समझौते में मध्यस्थता क्लॉज नहीं है तो डिज्नी, जी के खिलाफ मुआवजे के लिए मुकदमा करने को लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर सकती है।

कब हुआ था सौदे का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें