बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को निशाना बनाने की धमकी को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) गंभीर हुई है और इसे लेकर जांच शुरू कर दी। कुछ भारतीयों को इंटरनेशनल नंबर से बीएसई और एनएसई को निशाना बनाने की धमकी मिली थी। दूरसंचार विभाग ने अभी तक अपनी जांच में जो पाया, उसके आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने वित्त मंत्रालय और बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से आग्रह किया है।