Get App

Paytm की बढ़ेगी मुश्किलें? अगर हुआ ये काम तो ED के पास जाएगा मामला

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय काफी दिक्कतों से जूझ रही है। केंद्रीय बैंक RBI ने इसके पेमेंटे्स बैंक कारोबार पर नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट के लेन-देन पर रोक लगा दिया है। अब ED की भी मार इस पर पड़ सकती है। यह कहना है रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा का। जानिए उन्होंने किस परिस्थिति को लेकर कहा कि इसकी जांच ईडी कर सकती है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 4:55 PM
Paytm की बढ़ेगी मुश्किलें? अगर हुआ ये काम तो ED के पास जाएगा मामला
अगर पेटीएम पर RBI मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा कोई भी नया आरोप लगाता है तो भारतीय कानून के मुताबिक इसकी जांच ED करेगी।

फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) इस समय काफी दिक्कतों से जूझ रही है। केंद्रीय बैंक RBI ने इसके पेमेंटे्स बैंक कारोबार पर नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट के लेन-देन पर रोक लगा दिया है। अब ED की भी मार इस पर पड़ सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर फंड्स के हेर-फेर का कोई नया आरोप लगता है तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच ईडी करेगी। संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर पेटीएम पर RBI मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा कोई भी नया आरोप लगाता है तो भारतीय कानून के मुताबिक इसकी जांच डायरेक्टोरेट ऑफ एंफोर्समेंट करेगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने RBI की कार्रवाई को बताया उसका अधिकार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कारोबारी रोक के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एक सेक्टोरल नियामक के पास सेक्टर के भीतर की हर एंटिटी को रेगुलेट करने का पूरा अधिकार है। RBI ने ऐसा किया है और ऐसा करना उनके दायरे में है। उन्होंने आगे कहा कि फिनटेक होना या टेक कंपनी होने का मतलब ये नहीं है कि उसे किसी भी रेगुलेटरी निगरानी से मुक्ति मिल गई है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क 18 से बातचीत में पेटीएम का नाम लिए बना कहा कि वह फिनटेक सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि सरकार फिनटेक को लेकर उत्साहित है और इस सेक्टर में अधिक से अधिक स्टेकहोल्डर्स के साथ जुड़ना चाहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें