Get App

Elon Musk का भारत दौरा टला, अब साल के आखिर में आने की कही बात

Elon Musk Postpones India Visit: एलॉन मस्क के 21-22 अप्रैल को भारत में होने की उम्मीद थी। मस्क ने कहा था कि वह PM नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। मस्क की Tesla की भारत में एंट्री का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है। मस्क कह चुके हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं। एलॉन मस्क टेस्ला के अलावा SpaceX और X के भी मालिक हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 11:27 AM
Elon Musk का भारत दौरा टला, अब साल के आखिर में आने की कही बात
Elon Musk टेस्ला के अलावा SpaceX, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के भी मालिक हैं।

Elon Musk India Visit: Tesla CEO एलॉन मस्क का भारत दौरा टल गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के रिप्लाई में यह कनफर्म किया है। मस्क के 21-22 अप्रैल को भारत में होने की उम्मीद थी। मस्क ने रिप्लाई में लिखा, 'दुर्भाग्य से बहुत बड़े टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हो रही है, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।'

भारत दौरे के दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने की भी खबर थी। मस्क ने खुद X पर पोस्ट के जरिए 10 अप्रैल को कहा था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही थी कि मस्क अपने भारत दौरे के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री, निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे।

कहा जा रहा था कि मस्क इस मुलाकात के दौरान 20-30 अरब डॉलर का निवेश रोडमैप पेश कर सकते हैं। मस्क के रुकने के लिए दिल्ली के ओबेरॉय होटल में तैयारियां कर ली गई थीं। दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके और पीएम मोदी के मिलने की चर्चा थी। पीएम  मोदी कह चुके हैं कि मस्क भारत के सपोर्ट हैं और निवेश के लिए उनका स्वागत है। लेकिन उन्हें भारत के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें