Ford in India: दिग्गज अमेरिकी कार कंपनी, फोर्ड एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी अपने सीईओ जिम फार्ले सहित एक ग्लोबल टीम के साथ भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश कर सकती है। साथ ही भारत के लिए एक नई रणनीति के साथ एक नए प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तैयार है। बता दें कि फोर्ड ने साल 2021 में भारत में अपना कारोबार समेटने का फैसला किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि फिर से प्रवेश करने का मतलब होगा कि नया निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस और एक्सपोर्ट्स के लिए उत्पादन पर काम करना।