G20 Summit: इंडिया G20 के अगले शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहा है। इंडिया में होने वाले इस आयोजन में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के नेता (Leaders of most powerful 20 countries) हिस्सा लेंगे। इसके एजेंडा में इनक्लूसिव ग्रोथ (Inclusive growth) पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। साथ ही इंडिया खुद को इनवेस्टमेंट के सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के रूप में पेश करेगा। वह अपनी उपलब्धियों के बारे में भी दुनिया को बताएगा। इंडिया को ऐसे वक्त जी20 की अध्यक्षता करने का मौका मिल रहा है, जब देश में अगले आम चुनाव में डेढ़ साल से कम समय रह गया है। उधर, ग्लोबल इकोनॉमी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।