गूगल (Google) की नई एआई चैटबॉट सर्विस 'बार्ड (Bard)' ने अपने प्रमोशनल वीडियो में एक सवाल का गलत जवाब दिया है। इस खबर के बाद 8 फरवरी को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के शेयर नियमित कारोबारी घंटे में 7.8 फीसदी तक गिर गए और बाद के कारोबार में काफी हद तक सपाट थे। इस गिरावट के चलते अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू करीब 100 अरब डॉलर कम हो गई। बता दें कि गूगल ने Bard को माइक्रोसॉफ्ट की एआई सर्विस चैटजीपीटी (ChatGPT) को मुकाबले देने के लिए विकसित किया है।