Get App

Google को एक दिन में 100 अरब डॉलर का नुकसान, एआई सर्विस 'Bard' ने दिया गलत जवाब

गूगल (Google) की नई एआई चैटबॉट सर्विस 'बार्ड (Bard)' ने अपने प्रमोशनल वीडियो में एक सवाल का गलत जवाब दिया है। इस खबर के बाद 8 फरवरी को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के शेयर नियमित कारोबारी घंटे में 7.8 फीसदी तक गिर गए। इस गिरावट के चलते अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू करीब 100 अरब डॉलर कम हो गई

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 3:08 PM
Google को एक दिन में 100 अरब डॉलर का नुकसान, एआई सर्विस 'Bard' ने दिया गलत जवाब
गूगल ने Bard को माइक्रोसॉफ्ट की एआई सर्विस ChatGPT से मुकाबले के लिए विकसित किया है

गूगल (Google) की नई एआई चैटबॉट सर्विस 'बार्ड (Bard)' ने अपने प्रमोशनल वीडियो में एक सवाल का गलत जवाब दिया है। इस खबर के बाद 8 फरवरी को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के शेयर नियमित कारोबारी घंटे में 7.8 फीसदी तक गिर गए और बाद के कारोबार में काफी हद तक सपाट थे। इस गिरावट के चलते अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू करीब 100 अरब डॉलर कम हो गई। बता दें कि गूगल ने Bard को माइक्रोसॉफ्ट की एआई सर्विस चैटजीपीटी (ChatGPT) को मुकाबले देने के लिए विकसित किया है।

गूगल ने पेरिस में हुए एक इवेंट में Bard को लॉन्च किया था। इस इवेंट के कुछ ही देर बाद न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसके प्रमोशनल वीडियो में गड़बड़ी को पकड़ा था। वीडियो में बार्ड से पूछा जाता है कि एक 9 साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से हुई नई खोजों के बारे में क्या बताया जाए, इस पर बार्ड जवाब देता है कि JWST का इस्तेमाल हमारी आकाशगंगा के बाहर स्थित एक ग्रह की तस्वीर लेने के लिया गया था। जो सही नहीं है।

गूगल के एआई चैटबॉट Bard का लक्ष्य जटिल से जटिल मुद्दों/सवालों का आसान भाषा में जवाब देना है। इसे माइक्रोसॉफ्ट की ऐसी ही चैटबॉट सर्विस 'ChatGPT' से मुकाबले के लिए बनाया गया है, जिसने पिछले कुछ समय से इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा रखी है। हालांकि ऐसा लगता है कि प्रतिद्वंदी से मुकाबले के लिए गूगल ने अपने चैटबॉट को लॉन्च करने में कुछ जल्दबाजी कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें