सरकार इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) को पहले से अधिक सरल बनाने की तैयारी में है। इसके लिए अगले 6 महीने में इसका एक नया वर्जन पेश किया जा सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने गुरुवार 25 जुलाई को मनीकंट्रोल के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, "अगले 6 महीने में इनकम टैक्स एक्ट को और सरल बनाया जाएगा और यह इसका नया वर्जन होगा।" इसके बाद ITR फाइल करने सहति इनकम टैक्स से जुड़ी तमाम प्रक्रियाएं पहले से और अधिक आसान हो जाएगा।