Get App

हीरो मोटोकॉर्प को बड़ी राहत, सरकार को जांच में नहीं मिली कंपनी के खिलाफ कोई गड़बड़ी

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के खिलाफ लगे कॉरपोरेट गवर्नेंस उल्लंघन और फंड के दुरुपयोग के आरोपों की जांच पूरी कर ली है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 1:17 PM
हीरो मोटोकॉर्प को बड़ी राहत, सरकार को जांच में नहीं मिली कंपनी के खिलाफ कोई गड़बड़ी
हीरो मोटोकॉर्प 2023 से ही कॉरपोरेट गवर्नेंस मानकों के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में थी

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के खिलाफ लगे कॉरपोरेट गवर्नेंस उल्लंघन और फंड के दुरुपयोग के आरोपों की जांच पूरी कर ली है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों में से एक ने बताया, "कंपनी पर आगे कोई कार्रवाई करने का सुझाव नहीं दिया गया है। जांच रिपोर्ट में ऑटोमोबाइल कंपनी को लगभग क्लीन चिट दे दी गई है। रिपोर्ट में कॉरपोरेट गवर्नेंस मानदंडों के उल्लंघन और फंड डायवर्जन का कोई जिक्र नहीं है।"

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 2023 से ही कॉरपोरेट गवर्नेंस मानकों के उल्लंघन को लेकर जांच के दायरे में थी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने करीब 2 साल पहले, जून 2023 में कंपनी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प और इसके एक थर्ड पार्टी के विक्रेता के बीच संबंधों की पड़ताल की गई थी। आयकर विभाग की जांच के बाद कंपनी के ओनरशिप स्ट्रक्चर की भी जांच की गई।

जांच की शुरुआत मार्च 2022 में तब हुई थी, जब आयकर विभाग ने कंपनी से जुड़े कई परिसरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ये छापे कथित टैक्स चोरी की जांच के सिलसिते में मारे गए थे। इससे कंपनी के फाइनेंशियल मैनेजमेंट और गवर्नेंस उल्लंघनों के बारे में चिंता जगी थी। मनीकंट्रोल ने टिप्पणी के लिए हीरो मोटोकॉर्प से संपर्क किया है और जवाब आने पर कॉपी को अपडेट कर दिया जाएगा।

हालिया दिसंबर में हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने इस तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री भी दर्ज की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें