कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के खिलाफ लगे कॉरपोरेट गवर्नेंस उल्लंघन और फंड के दुरुपयोग के आरोपों की जांच पूरी कर ली है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों में से एक ने बताया, "कंपनी पर आगे कोई कार्रवाई करने का सुझाव नहीं दिया गया है। जांच रिपोर्ट में ऑटोमोबाइल कंपनी को लगभग क्लीन चिट दे दी गई है। रिपोर्ट में कॉरपोरेट गवर्नेंस मानदंडों के उल्लंघन और फंड डायवर्जन का कोई जिक्र नहीं है।"
