Get App

Hindustan Zinc : प्रोडक्शन कैपिसिटी 50% बढ़ाकर 15 लाख टन करने का है लक्ष्य, कंपनी ने बताया प्लान

Hindustan Zinc ने कहा कि उसका इरादा मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी जिंक प्रोडक्शन कैपिसिटी को 10 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 15 लाख टन प्रति वर्ष करने का है। हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कंपनी की 57वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह जानकारी दी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 7:00 PM
Hindustan Zinc : प्रोडक्शन कैपिसिटी 50% बढ़ाकर 15 लाख टन करने का है लक्ष्य, कंपनी ने बताया प्लान
Hindustan Zinc ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 50 फीसदी बढ़ाकर 15 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है।

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 50 फीसदी बढ़ाकर 15 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा कि उसका इरादा मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी जिंक प्रोडक्शन कैपिसिटी को 10 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 15 लाख टन प्रति वर्ष करने का है। हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कंपनी की 57वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह जानकारी दी।

क्या है कंपनी का प्लान

प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने आगे कहा, "भारत के विकास में जिंक अहम भूमिका निभाएगा। हम इस सेक्टर में कम से कम 3-4 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपना प्रोडक्शन 10 लाख टन से बढ़ाकर 15 लाख टन प्रति वर्ष करने की योजना बना रहे हैं।" वित्तीय वर्ष 2022-2023 के दौरान कंपनी ने 10 लाख टन से अधिक रिफाइंड मेटल का प्रोडक्शन किया है। उन्होंने कहा कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआती तिमाही में कंपनी ने 257 किलोटन का मेटल प्रोडक्शन दर्ज किया।

अपने एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ESG) ऑब्जेक्टिव के हिस्से के रूप में हिंदुस्तान जिंक अपनी स्थिरता को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ अगले दो सालों में कोयले पर अपनी निर्भरता को 50 फीसदी तक कम करने की योजना बना रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें