वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 50 फीसदी बढ़ाकर 15 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा कि उसका इरादा मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी जिंक प्रोडक्शन कैपिसिटी को 10 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 15 लाख टन प्रति वर्ष करने का है। हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कंपनी की 57वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में यह जानकारी दी।